Sidebar ad

हरियाणा में बीपीएल/अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर

हरियाणा में बीपीएल/अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर

हेलो दोस्तों, 
        नमस्कार दोस्तों आपकी अपनी ब्लॉगर वेबसाइट 'Total Excel'
की साइट www.totalcexcel.com  पर फिर से स्वागत है 
इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे। की हरियाणा में बीपीएल/अंतोदय परिवार को मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर किस प्रकार से मिलने वाला है
हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग ने 24 अगस्त 2024 को एक योजना को लागू किया।
 जिसका नाम है "हर घर हर ग्रहणी योजना(Har Ghar Har Grihani Yojana" इस योजना के तहत बीपीएल(BPL)/अंत्योदय(AAY) परिवारों को मात्र ₹500 में गैस सलेंडर मुहैया करवाना है।

योजना का लाभ किस किस को मलेगा:-

1.बीपीएल(BPL) और अंत्योदय(AAY) राशन कार्ड धारक परिवार ही इस योजना में शामिल हैं
2. जिस परिवार की वार्षिक आय 1,80000 से कम है इस परिवार को यह लाभ मिलेगा।
3. आवेदक के पास वैध गैस कनेक्शन होना अनिवार्य है।
4. आवेदक हरियाणा का मूल निवासी हो।




योजना का लाभ कैसे मिलेगा:-

जिस बीपीएल(BPL) और अंतोदय(AAY) राशन कार्ड धारक के पास वैध गैस कनेक्शन है वे अपनी ग्रहणी का बैंक का खाता गैस सिलेंडर की कॉपी से लिंक करवाएं। गृहणी का खाता गैस सिलेंडर की कॉपी से लिंक करवाने के बाद अपने सस्ते अनाज की सरकारी दुकान (depo holder) पर सूचित करें।
उसके बाद जब भी आप अपना गैस सिलेंडर भरवाएंगे। तब आपके खाते में₹300 सब्सिडी के रूप में मिल जाएंगे।

योजना से जुड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज:-
1. परिवार पहचान पत्र(PPP) की फ़ोटो कॉपी
2. आधार कार्ड की फोटो कॉपी 
3. बैंक पासबुक की फोटो कॉपी 
4. सक्रिय मोबाइल नंबर

योजना का लाभ कैसे मिलेगा:-

बीपीएल और अंत्योदय परिवार को  गैस सिलेंडर भरवाते समय सिलेंडर की पूरी राशि जमा करवानी होगी। गैस सिलेंडर की वास्तविक कीमत से अधिक भुगतान की गई राशि डीबीटी(डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर)के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में भेज दी जाएगी।

उद्देश्य:-
इस योजना का उद्देश्य गरीब और अंत्योदय परिवारों को रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाना है।

निष्कर्ष:-
हम आशा करते हैं की आपको यह पोस्ट अच्छी तरह से समझ में आ गई होगी।अगर आपको अब भी कुछ किंतु परंतु रह गया है तो आप मुझे कमेंट करके सकते हैं।
 






Post a Comment

0 Comments

Featured post

हरियाणा में बीपीएल/अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर

हरियाणा में बीपीएल/अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर हेलो दोस्तों,          नमस्कार दोस्तों आपकी अपनी ब्लॉगर वेबसाइ...