how to create Facebook account
हलो दोस्तों, मैं सुरेश कुमार आप सब लोगों का Total Excel की साईट www.totalcexcel.com पर आप सभी का फिर से बहुत-बहुत स्वागत करता हूं और आशा करता हूं कि आप सभी अच्छे होंगे। आज़ हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि आप अपने मोबाइल में Facebook account कैसे बनाएं। इसके लिए आपके पास एक Android phone होना चाहिए।
Facebook account कैसे बनाएं:-
इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के Play Store ऐप पर क्लिक करके उसे ओपन करके उसके सर्च बार में Facebook लिख लेना हैं अब आपको अपने keyboard के दाई ओर नीचे की तरफ कोने में सर्च बटन पर क्लिक करना है अब आपके सामने फेसबुक के आईकन के पास download के बटन पर क्लिक करना होगा। थोड़ी सी सर्चिंग के बाद Facebook Application का आईकन आपके मोबाइल की स्क्रीन दिखलाई देगा। जैसे आप आप निचे फोटो में देख रहे हैं ।
अब आपको निम्नलिखित steps follow करने
2अब आपको ऊपर हरी पट्टी में दिखाई दे रहे create new Facebook account पर क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।अब आपको next के बटन पर क्लीक करना है अब आपको None of the about का बटन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
3 आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें लिखा होगा। What is your name इसके नीचे वाली लाइन में आपको अपना frist Name और last name डालना है जैसे आपका नाम सुरेश कुमार है आपको frist Name में सुरेश तथा last name में आप कुमार डालना है उसके बाद आपको next पर क्लिक करना है।
4. अब आपके सामने फिर से नया पेज खुलेगा इसमें आपको जन्म तिथि डालकर next के बटन पर क्लिक कर देना है ।
5.अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना Gender भरना है अगर आप पुरुष है तो आप male भरेंगे। अगर आप औरत है तो femail भरेंगे। उसके बाद आपको next के बटन पर क्लिक करना है ।
6.अब आपके सामने फिर से नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना फोन नंबर डालना होगा या आप नीचे वाले option में Gmail id भी डाल सकते है ये आपकी ईच्छा पर है कि आप फोन नंबर डालते हैं या Gmail id। उसके बाद आपको next के बटन पर क्लिक कर देना है।
7.अब आपके सामने एक नया इंटरफेस खुल जाएगा। जिसमें लिखा होगा choice password इसमें आपको अपना पासवर्ड बना लेना । मैंने अपना पासवर्ड-suresh#5 चुन लिया है इस प्रकार आप भी अपना पासवर्ड चुन लेना है तथा next के बटन पर क्लिक कर देना है
8. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको sign up का बटन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है उसके बाद एक नया पेज दिखाई देगा। जिसमें creating your account लिखा होगा।अब आपका फोन थोड़ा सा लोडिंग लेगा। थोड़ा देर बाद आपको दो ओप्शन दिखाई देगे। save password तथा not now अगर आप पासवर्ड सेव करना चाहते हैं तो सेव कर सकते हैं हम not now पर क्लिक करेंगे।
9.अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें लिखा मिलेगा। Remember your gmail and password उसके नीचे आपकी जीमेल व पासवर्ड दिखाई देगा।अब आपको OK के बटन पर क्लिक कर देना है ।
10. अब आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा। इसमें लिखा होगा- inter the code from your gmail . अगर आप Facebook id में फोन नंबर देते हैं तो OTP फोन नंबर पर आएगा। अगर आप फेसबुक प्रोफाइल Gmail से बनाते हैं तो OTP gmail पर आएगा। फिर आपको जो OTP आपको मिलेगा ।उसको डालकर आपको confirm पर क्लिक करना है अब आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा। जिस में आपको अपनी प्रोफाइल फोटो लगा सकते हैं या skip भी कर सकते हैं हम इसको skip कर देेंगे। फोटो बाद में लगाएंगे।
11. अब फिर आपके सामने एक नया इंटरफेस खुल जाएगा जिसमें आपको अपने friends request करने के लिए दिया गया है या आप इससे skip कर सकते हैं skip करने के बाद आपको ok के बटन पर क्लिक कर देना है ok पर क्लिक करते ही आपके सामने आपकी Facebook profile खुल जाएगा।अब आप अपने मित्रों को आमंत्रित कर सकते हैं और प्रोफाइल फोटो लगा सकते हैं।
Last words:-
दोस्तों मैं समझता हूं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया है अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगें तो अपने दोस्तों को शेयर करें। तथा आप इस पोस्ट को ऊपर की तरफ खिसकाकर follow button को दबाएं।
1 Comments
Ok post
ReplyDeletePlease don't any spam link in the comment box.